Hathras News : गांव निवासी हरेंद्र का कहना है कि बीते बुधवार की शाम करीब पांच बजे उनके घर के बाहर लालसिंह का कुत्ता आया। उसे देखकर उनका कुत्ता उसकी ओर भागा, तभी पड़ोसी केहरीलाल का पुत्र मोहित कुत्ते को मारने लगा, जिससे हरेंद्र के कुत्ते ने उसे काट लिया। इसके बाद केहरीलाल और उसके परिवार ने गालीगलौज शुरू कर दी।
हरेंद्र ने उन्हें मोहित के पूरे इलाज का आश्वासन दिया, लेकिन वे नहीं माने। शाम करीब सात बजे किशोर, लालसिंह, पवन, रिंकु, सूरज, मनीष, ओमप्रकाश, विजय और विनोद लाठी-डंडे और फरसे लेकर घर में घुस आए। मारपीट शुरू कर दी। पड़ोसी शकुंतला और नौबत बचाने आए, तो उन्हें भी पीटा।