agra news : मां की हत्या में बेटे समेत तीन गिरफ्तार: आरोपितों ने किया चौंकाने वाला खुलासा, गला घोंटने के बाद कार से कुचला

सतीश कुमार

agra news। पिता के जीवित रहते मां के दूसरे व्यक्ति से शादी कर लेने से सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होने एवं लोगों के तानों से तंग आकर बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर मां की हत्या की साजिश रची थी।

28 जुलाई को दवा दिलाने के बहाने आगरा के जैतपुर से बाइक से मां को लाकर बलरई के खंदिया यमुना पुल पर कार सवार साथियों के साथ मिलकर अंगौछे से पहले गला घोंटा, फिर घटना को दुर्घटना दर्शाने के लिए सड़क पर शव फेंककर कार से कुचल दिया। पुलिस ने रविवार को सीसीटीवी फुटेज के जरिये हत्यारोपित बेटे और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का राजफाश किया। उसके तीन साथी अभी फरार हैं।

आगरा के जैतपुर की महिला की इटावा के बलरई के पास की गई थी हत्या

रविवार को एएसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया बलरई के फकीरे की मड़ैया गांव के पास 28 जुलाई की रात यमुना पुल पर सड़क किनारे महिला का खून से लथपथ शव मिला था। 30 जुलाई को उसकी पहचान आगरा के जैतपुर थाना के गांव बिटोना निवासी संजय शर्मा की पत्नी यशोदा देवी के रूप में मृतका के दूसरे पति रामनिवास शर्मा ने की थी। उसने हत्या की आशंका जता मुकदमा दर्ज कराया था।

सीसीटीवी जांच से दिखी बाइक

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जांचे तो महिला अपने पहले पति के बेटे आगरा के जैतपुर थाना के गढ़़ी रमपुरा में रहने वाले कौशल के साथ बाइक से जाती दिखी। पुलिस ने कौशल को गिरफ्तार किया तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली।

पुलिस ने फुटेज के जरिए बेटे समेत तीन को किया गिरफ्तार, तीन फरार

बताया कि पिता संजय शर्मा के जीवित रहते मां ने पड़ोस के गांव के रामनिवास शर्मा से शादी कर ली थी। इससे परिवार की प्रतिष्ठा धूमिल हो गई थी। इस वजह से उसकी शादी भी नहीं हो पा रही थी। इसी के चलते उसने दोस्त सत्यवीर सिंह के साथ मिलकर मां की हत्या की साजिश रची।

28 जुलाई को बाइक से मां को दवा दिलाने का बहाना बनाकर इटावा लाया। खंदिया नदी पुल पर साथी कार लेकर आ गए। वहां से मां को कार में बैठा लिया। पुल पर कार के पहुंचते ही अंगौछे से मां का गला घोंटा। इसके बाद सड़क पर फेंक दिया। तीन-चार बार कार को आगे-पीछे कर मां को कुचलकर भाग गए।

पुलिस ने दी जानकारी

एएसपी सिटी ने बताया हत्या में कौशल के गांव का बाबी और जैतपुर थाने के कमतरी में रहने वाले रजत को गिरफ्तार किया गया। उसके तीन साथी सत्यवीर, कबीर एवं सौरभ फरार हैं। हत्या में प्रयुक्त कार एक प्रधान की है, जिसे बाबी चलाता था। कार व बाइक के साथ महिला के मोबाइल को बरामद किया गया है, जिसे कौशल ने जलाकर नष्ट कर दिया था।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *