Agra News । सोमवार सुबह वरिगवां बुजर्ग निवासी दो लड़के घर से जगनेर के लिये निकले थे, जगनेर वरिगवां बुजुर्ग मार्ग पर किबाड़ नदी पर बनी रपट पर साइकिल से निकले रहे दोनों छात्रों का संतुलन बिगड़ गया और नदी के बहाव में बह गए। घटना की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद दोनों छात्रों को बाहर निकाल लिया, लेकिन छात्रों की जान नहीं बचा सके। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।
सुबह जगनेर के लिए निकले थे दोनों
गोविंदा पुत्र राजू 15 व जितिन पुत्र तारा मंगलवार को सुबह नौ बजे घर से साइकिल लेकर जगनेर के लिए निकले थे, दोनों छात्र जगनेर कस्बे के अलग−अलग विद्यालय में अध्ययनरत है। रास्ते में किबाड़ नदी की रपट पर दोनों छात्रों का संतुलन बिगड़ गया और किबाड़ नदी के तेज बहाव में बहने लगे। छात्रों की चीख सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
गांव वालों ने तीन घंटे के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाला
ग्रामीणों ने छात्रों को बचाने के लिये रेस्क्यू किया। लगभग तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाल लिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बच्चों को सीएचसी पहुंचाया लेकिन चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
एसीपी इमरान अहमद ने बताया कि दोनों बच्चों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है, शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।