Aligarh । इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि हरदुआगंज के गांव उकरना बहरामपुर का 38 वर्षीय सोनू एक गांव में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार का ट्रैक्टर चलाता था। काम के दौरान वह मोबाइल चार्ज करने के बहाने गांव के ही एक व्यक्ति के घर आने-जाने लगा। 26 जुलाई को सोनू ने इसी परिवार की 13 वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया।
किशोरी को जूस में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद मर्जी के विरुद्ध शादी की और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। छह दिन तक आरोपी के चंगुल में रहने के बाद किशोरी किसी तरह छूटकर अपने घर पहुंची। स्वजन को पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने शुरुआत में आरोपित के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। बाद में किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराने और कोर्ट में कलमबंद बयान दर्ज कराने के बाद मुकदमे में दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाई गईं।
इंस्पेक्टर ने बताया कि रविवार रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मथुरा रोड स्थित हीरो एजेंसी के पास से सोनू को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक अवैध चाकू भी बरामद हुआ है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है। वहीं कोर्ट वारंट के आधार पर गांव बलीपुर के सौरभ को भी गिरफ्तार किया गया है।