जिले के निर्माण श्रमिकों की शुभ दीपावली, जिलाधिकारी ने उनके खातों में 2.22 करोड़ का कराया भुगतान

सतीश कुमार

रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के द्वारा निर्माण श्रमिकों को दीपावली का बड़ा उपहार दिया गया है। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश देकर 2.22 करोड़ की भुगतान राशि उनके खातों में स्थानांतरित कराई गई है। जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश एवं कुशल मार्गदर्शन में श्रमिकों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं के तहत उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को विभिन्न मदों में वित्तीय सहायता राशि प्रदान की गई है।

सहायक श्रमायुक्त आर. एल. स्वर्णकार ने बताया कि “कन्या विवाह सहायता योजना” के अंतर्गत 98 लाभार्थी श्रमिकों के खातों में ₹53,90,000/-,“मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना” के अंतर्गत 332 लाभार्थी श्रमिकों के खातों में ₹1,67,38,554/-,
“संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना” के तहत 02 लाभार्थी श्रमिकों को ₹22,500/-,
तथा “निर्माण कामगार अन्त्येष्टि सहायता योजना” के अंतर्गत 04 पंजीकृत मृतक श्रमिकों के आश्रितों को ₹1,00,000/- की राशि ऑनलाइन खातों में प्रेषित की गई है।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार श्रमिकों के हितों की रक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं का पारदर्शी और त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। सभी पात्र श्रमिकों को समय पर योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विभागीय अधिकारी निरंतर सक्रियता से कार्य कर रहे हैं।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *