Ballia। संकल्प साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया द्वारा चलाए जा रहे 25 दिवसीय समर कैम्प का समापन रविवार को देर शाम श्री मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज के सभागार में हुआ। इसमें बच्चों ने गीत, नृत्य, नाटक, कविता एवं कहानी पाठ के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी लोक सम्मान पत्रिका के प्रधान संपादक धर्मेन्द्र सिंह और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे के साथ पर्यावरणविद् डॉ गणेश पाठक व श्री मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि बच्चों में अपार संभावनाएं हैं। जरूरत है उनकी प्रतिभा को तराशने की। विशिष्ट अतिथि आनंद दुबे ने कहा कि बच्चों ने अपने शानदार प्रस्तुतियों से ना सिर्फ हमें प्रभावित किया है बल्कि यह भी संकेत दिया है कि इनके अंदर भविष्य का एक बड़ा कलाकार मौजूद है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण इंटरनेशनल ड्रेस नाटक रहा।
बच्चों को प्रशिक्षित करने में कैम्प की संयोजक व अभिनय प्रशिक्षक ट्विंकल गुप्ता, नृत्य प्रशिक्षक प्रकृति त्रिवेदी, संगीत प्रशिक्षक विपुल ठाकुर , यशराज ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सहयोगी के रूप में राहुल चौरसिया, रितिक गुप्ता, शिवम कृष्ण, तुषार पांडेय, रिया वर्मा, खुशी कुमारी, भाग्यलक्ष्मी, खुशी, प्रीतम वर्मा, प्रियांशु चतुर्वेदी,आदित्य शाह, आशुतोष और मौसम कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अतिथियों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के अंत में संस्था की ओर से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने सभी प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह देकर उत्साह बढ़ाया। इस अवसर उपेन्द्र सिंह, अरविंद गुप्ता, डॉ राजेन्द्र भारती, सुनील यादव, शैलेन्द्र मिश्र, अवनीश शुक्ला, अभिजीत तिवारी, सूरज तिवारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संकल्प के सचिव आशीष त्रिवेदी ने किया।