Bijnor News। सोशल मीडिया पर गंज चौकी इंचार्ज का महिला को बाल पकड़कर खींचने का वीडियो वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस पर महिलाओं के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस और दरोगा महिला और युवती को बाल पकड़ कर खींच रहे हैं। यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। गंज के मनोज कुमार ने प्रमोद , पिंटू, बिजेंद्र, जोगेश, शिवम सहित करीब 15 लोगों पर पिता के साथ मारपीट करने की तहरीर दी थी। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया और शिवम को पकड़ने गांव पहुंची। इस दौरान परिवार वालों ने विरोध किया। पुलिस ने महिलाओं के साथ बदसलूकी की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी के विरोध ग्रामीण बुधवार को कोतवाली शहर पहुंचे। इसके बाद एसपी अभिषेक झा ने मामले की जांच सीओ सिटी गौतम राय को सौंपी।
कोतवाली शहर के इंस्पेक्टर धमेंद्र सोलंकी का कहना है कि मारपीट की तहरीर प्राप्त हुई थी। कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों जोगेश, प्रमोद, पिंटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।