रायबरेली आर्थोपेडिक्स क्लब द्वारा शहर में 03 अगस्त से 10 अगस्त 2025 तक चलाए जा रहे बोन एंड ज्वाइंट सप्ताह के अंतर्गत सी.एम.ई. का आयोजन किया गया। जिसमें हड्डियों की बीमारी यानी ऑस्टियोंपेरिसिस के बारे में एवं इसके उपचार संबंधी विधियों पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में रायबरेली ऑर्थोपेडिक क्लब के सचिव डॉ. अरशद अहमद, आई.एम.ए. अध्यक्ष डॉ. संजीव जायसवाल, डॉ. एस एम सिंह, डॉ. एस. पी. मौर्या, डॉ. एम.पी. सिंह, डॉ. अनिल आहूजा, डॉ. एन. सी. हासानी, डॉ. भूपेश नारंग, डॉ. नितेश गुप्ता, डॉ. मनीष, डॉ. गौरव मिश्रा, डॉ. सुनील वर्मा एवं अन्य डॉक्टर शामिल रहे।
इसी कड़ी में गुरुवार को रायबरेली आर्थोपेडिक्स क्लब द्वारा वृद्धाश्रम आई. टी. आई. रायबरेली में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आर्थोपेडिक्स क्लब के सचिव डॉ. अरशद अहमद, डॉ. मनीष एवं डॉ. सुनील वर्मा ने वृद्धजन को स्वास्थ्य परामर्श दिया। सभी वृद्धजनों की बी एम डी जांच की गई और डॉ. वंदना दीक्षित द्वारा फिजियोथैरेपी की सेवा प्रदान की गई। ऑर्थोपेडिक क्लब के सचिव डॉ. अरशद अहमद बुजुर्गों को हड्डियों की देखभाल के प्रति कहा कि उनको इस उम्र में हड्डियों के प्रति जागरूक रहना जरूरी है जिससे वह फिट और स्वस्थ रहें। चिकित्सकों की टीम ने वृद्धजनों को गिरने के खतरे से बचने के लिए विभिन्न उपायों की जानकारी दी और बताया कि कैसे छोटे – छोटे बदलाव जैसे नहाने के बाद कुर्सी या स्टूल पर बैठकर कपड़े पहनें, फर्श पर फिसलन हो तो मैट्स या रबर पैड चटाई का प्रयोग करें।