CSK vs KKR, Highlights: धोनी की कप्तानी में भी नहीं बदली सीएसके की किस्मत, आईपीएल 2025 में मिली लगातार 5वीं हार

Ritik Rajput
2 Min Read

चेन्नई , CSK vs KKR कसी हुई गेंदबाजी के बाद बेहतरीन बल्लेबाजी से कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में 8 विकेट से हरा दिया। आईपीएल 2025 में सीएसके की यह लगातार 5वीं हार है। केकेआर के खिलाफ धोनी की कप्तानी में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी सीएसके की टीम जैसे-तैसे निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन का स्कोर खड़ा कर पाई। इसके जवाब में केकेआर ने 10.1 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

कप्तानी वाली सीएसके के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर के लिए सुनील नरेन और क्विंटन डिकॉक ने धमाकेदार शुरुआत की। इन दोनों ओपनर बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई। केकेआर का पहला विकेट क्विंटन डिकॉक के रूप में गिरा। डिकॉक 16 गेंद में तीन छक्के की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा सुनील नरेन ने 18 गेंद में 44 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 17 रन बनाकर टीम की जीत को सुनिश्चित कर दिया। वहीं अंत में रिंकू ने भी 12 गेंद में 15 रन का योगदान दिया.
केकेआर के खिलाफ मुकाबले में सीएसके की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही। केकेआर के गेंदबाजों ने सीएसके के दोनों ओपनर बल्लेबाजों को 16 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में विजय शंकर और राहुल त्रिपाठी ने जरूर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन केकेआर के गेंदबाजों के सामने वह भी नहीं टिक पाए। विजय शंकर 21 गेंद में 29 रनों की पारी खेली। वहीं राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंद में 16 रनों का योगदान दिया।
Share This Article
Follow:
पत्रकारिता में 5 सालों का अनुभव है। वर्तमान में AmanShantiNews.com में बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं, और स्पोर्ट्स की खबरें कवर करते हैं। कानपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। पत्रकारिता की शुरुआत 2020 में अमन शांति न्यूज से हुई थी। रिसर्च स्टोरी और Sports संबंधी खबरों में दिलचस्पी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *