Dalmau Latest News : इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट टीम ने डलमऊ गंगा घाट पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा

सतीश कुमार

Dalmau Latest News :  जनपद रायबरेली के तहसील डलमऊ के अंतर्गत गंगा घाट पर मेले का भव्य आयोजन किया जाता है। जिसमें व्यापारियों के साथ आसपास और दूरदराज से श्रद्धालु आते हैं और गंगा जी में स्नान करते हैं। इसी कड़ी में इस वर्ष लगने वाले मेले से पूर्व ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट टीम ने डलमऊ गंगा घाट पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया उसके बाद बैठक कर निम्नलिखित मांगों को लेकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान ने मांग किया कि डलमऊ के सभी घाटों की साफ सफाई कराई जाए, गड्ढों को पटवाया जाए और सड़क पर कीकड़ की डाल हटवाया जाए, खर पतवार कटवाना अति आवश्यक है। जिससे स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। मेले में एम्बुलेंस की विशेष व्यवस्था होना अति आवश्यक है जिससे किसी को दिक्कत होने पर उसे तत्काल स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। 3 से 5 अक्टूबर तक डलमऊ रोड, गैंगासों रोड, गोकना रोड पर भारी वाहनों के आने जाने पर रोक लगाई जाए।  मेले में आने वाले डीसीएम के डाले खुले नहीं होने चाहिए।

डलमऊ घाट पर कुछ घरों का पानी गंगा जी में जा रहा है जिसे तत्काल रोका जाए। मेले में दुकानदारों की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम हो, पुलिस बल तैनात किया जाए। मेले में लाइट की भी अच्छी व्यवस्था हो। इसके साथ ही मेले में दुकानदारों के सामान को लेकर आने वाली गाड़ियों को चेकिंग के नाम पर अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए जैसी विभिन्न मांगों को रखा गया। ज्ञापन देने में प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान के साथ मो0 उमर, राजेश सिंह, इम्तियाज खान, प्रतिमा चौधरी, ताहिरा बेगम, आशीष कुमार, अब्दुल कलाम, शिवम सोनी, निलेश प्रजापति, विमलेश प्रजापति, सत्यम सिंह, चित्रेश, भगवानदीन आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *