रायबरेली 10 जुलाई 2025
जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) मैनेजमेंट कमेटी की बैठक महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुए कार्यो की समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस 2 के अंतर्गत फिकल स्जल मैनेजमेंट इकाई की स्थापना हेतु भूमि चयन के प्रस्ताव के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु चयनित मॉडल ग्रामों की प्रगति, व्यक्तिगत शौचालय हेतु प्राप्त आवेदन, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रगति, रिसोर्स रिकवरी सेंटर के संचालन की स्थिति, सीएससी संचालन की समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की प्रगति जानते हुए प्रबंधन में नवाचार को अपनाने का निर्देश दिया। उन्होंने ने कहा कि व्यक्तिगत शौचालय आवेदन में हुई कार्यवाही समय से पूरी कराई जाए। इनकी मोनिटरिंग भी की जाए।
बैठक में जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, पीडी सतीश प्रसाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, स्वच्छ भारत मिशन सदस्य राघवेंद्र सिंह सहित सभी एडीओ पंचायत उपस्थित रहे।