जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने राजकीय इंटर कॉलेज रायबरेली के मैदान से तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद रायबरेली में 09 अक्टूबर से 60 दिन तक तम्बाकू मुक्त युवा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान जनपद में 1100 शिक्षण संस्थानों को “तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान” TOFIE ऑपरेशनल गाइडलाइन के अनुसार तम्बाकू मुक्त बनाने, 100 गांवों को ‘तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत एवं 100 इनफोर्समेन्ट गतिविधियों एवं 150 आई०ई०सी० कैंपेन/गतिविधियों को सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए संपादित कराने के निर्देश दिये गये हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० नवीन चन्द्रा द्वारा बताया गया कि पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग द्वारा समस्त गतिविधियां समय पर समन्वय कर सूचना विभाग के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया जाये एवं समस्त सहयोगी विभाग दिवस वार संपादित गतिविधियों को जनपद तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
रैली में डा० अरुण वर्मा नोडल अधिकारी एन०सी०डी०, डा० राकेश यादव उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डी०एस० अस्थाना, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, रमेश चन्द्र यादव जिला मलेरिया अधिकारी, रत्नेश श्रीवास्तव प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज रायबरेली, पूनम यादव जिला सलाहकार तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, विनय पाण्डे अर्बन कोओडिनटेर, रिजवाना परवीन, अनूप घाण्डे, श्रेयजीत श्रीवास्तव, संयम शमी उपस्थित रहे।