Etah News Today ! एटा के कस्बा मारहरा की नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 10 मोहल्ला चौबदार में एक 60 मीटर सड़क का टुकड़ा पिछले 37 सालों से अधूरा पड़ा है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इसकी मरम्मत नहीं की गई है, जिसके कारण यहां गंदगी और घास-फूस का अंबार लगा रहता है।
सड़क के इस अधूरे हिस्से पर कीचड़ और गंदगी जमा होने से मच्छर पनप रहे हैं, जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। मोहल्ले के बाशिंदों को इसी गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे उनकी परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं।
निवासियों का आरोप है कि नगर पालिका के जिम्मेदार लोग साफ-सफाई की व्यवस्था भी नहीं कर पा रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
मोहल्ला निवासी राजेश सिंह ने बताया कि वर्ष 1988 में निकाय चुनाव होने के बाद से लोग इस सड़क के निर्माण के लिए प्रयासरत हैं। तब से अब तक सातवीं बार पालिका बोर्ड का गठन हो चुका है, लेकिन 60 मीटर का यह सड़क टुकड़ा 37 साल बीतने पर भी कच्चा है।
मोहल्ले के बाशिंदों ने समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह से मांग की है। मांग करने वालों में ताहिर उद्दीन, अबरार, टेंटी, निहाल, मुख्तियार और अनुज जैसे कई लोग शामिल हैं।
इस संबंध में नगरपालिकाध्यक्ष शशिप्रभा का कहना है कि वार्ड नंबर 10 मोहल्ला चौबदार की 60 मीटर कच्ची सड़क के निर्माण का प्रस्ताव कार्य योजना में शामिल किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शासन से बजट मिलते ही शीघ्र निर्माण कराया जाएगा और सफाई कर्मचारियों की टीम भेजकर सफाई भी कराई जाएगी।