Etawah News : चित्रगुप्त इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा प्रिया सागर ने माध्यमिक विद्यालयों की मंडलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (कानपुर मंडल) में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इटावा का नाम रोशन किया है।
यह प्रतियोगिता विगत सप्ताह फर्रुखाबाद में संपन्न हुई, जिसमें प्रिया सागर ने 1500 मीटर दौड़ में प्रथम एवं 400 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन इलाहाबाद में होने वाली प्रादेशिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. उमेश यादव ने बताया कि अंडर-19 बालिका वर्ग में यह चयन इटावा के लिए गौरव की बात है। उन्होंने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि प्रिया सागर ने मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अतुल कुमार सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश, प्रधानाचार्य परिषद के महामंत्री संजय शर्मा, इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गुफरान अहमद एवं एच.एन. इंटर कॉलेज के प्रबंधक पवन प्रताप सिंह ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कॉलेज की खेल प्रभारी आरती सक्सेना, परीक्षा प्रभारी राकेश, डॉ. विपिन कुमार, रमेश कुमार, चेतन जैन एवं नीता ने भी प्रिया सागर को इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।