Fatehpur News: दो शुभ मुहूर्तों में हुई लक्ष्मी-गणेश-कुबेर की पूजा, रातभर चमकता रहा आसमान

सतीश कुमार

Fatehpur News। सोमवार को दीपावली की रौनक सुबह से ही पूरे शहर में दिखाई दी। बाजारों में लइया, खील, खिलौने, पूजन सामग्री, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों और मिठाइयों की खरीदारी के लिए दिनभर भीड़ उमड़ी।

शहर के अधिकतर मोहल्ले और सरकारी इमारतें रंग-बिरंगी झालरों से जगमगा उठीं। शाम को दो विशेष मुहूर्तों में गणेश, लक्ष्मी और कुबेर की पूजा-अर्चना की गई।

इसके बाद बच्चों और बड़ों ने जमकर पटाखे छोड़े। देर रात तक आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजी से रोशन होता रहा। इससे पूरे शहर में पर्व की उल्लासपूर्ण छटा फैली रही।

प्रतिष्ठानों में चार तो घरों में रात नौ बजे तक हुई पूजा

इस बार दीपावली की पूजा दो विशेष मुहूर्तों में संपन्न हुई। पहला मुहूर्त दोपहर 2:34 से शाम 4:05 बजे तक और दूसरा मुख्य मुहूर्त शाम 7:09 से रात 9:06 बजे तक रहा। मंदिरों और घरों में सुबह से ही पूजा की तैयारियां शुरू हो गई थीं। शहर के अधिकांश कारखानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में दोपहर 2:26 से 4:00 बजे के बीच विधिपूर्वक लक्ष्मी-गणेश की पूजा की गई। बांके बिहारी और शनि मंदिर सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इससे पहले चौक, बस अड्डा, वर्मा चौराहा, पटेल चौराहा और जीटी रोड की बाजारों में सुबह से शाम तक दीपावली का उल्लास छाया रहा।

सोना-चांदी के बाद बिकीं मूर्तियां और पूजन सामग्री

सोमवार को बाजार में खरीदारों का रुझान सोना-चांदी और गाड़ियों से ज्यादा पूजा सामग्री और मूर्तियों की ओर दिखा। सड़कों पर भीड़ और वाहनों के कारण कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी रही। लोग झोलों में लइया-गट्टा, खील-खिलौने और पूजा सामग्री लेकर जाते नजर आए। गणेश-लक्ष्मी की 50 से 500 तक की मूर्तियां सबसे ज्यादा बिकीं। महंगी मूर्तियों की भी मांग रही, लेकिन उन्हें सीमित लोगों ने ही खरीदा। स्टाइलिश दीयों और मोमबत्तियों की अच्छी खासी बिक्री हुई। पूजा के लिए गेंदे, गुलाब और कमल के फूलों की भारी मांग रही। कीमतें बढ़ी हुई होने के बावजूद फूलों की दुकानों पर दिनभर भीड़ बनी रही।

लड्डू, मोदक और मेवे की मिठाइयां खूब बिकीं
दीपावली पर मिठाई की दुकानों में सुबह से ही ग्राहकों की चहल-पहल रही। शाम होते-होते भीड़ और बढ़ गई। पूजा के लिए बूंदी के लड्डू, मोदक और बालूशाही सबसे ज्यादा बिके। आईटीआई रोड, जीटी रोड और वर्मा चौराहा स्थित प्रसिद्ध मिठाई दुकानों पर मेवा, पिस्ता और दूध से बनी मिठाइयां हाथों-हाथ खरीदी गईं। ग्राहकों की सेहत को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों ने शुगर फ्री मिठाइयों की भी बिक्री की। मिठाइयों के साथ-साथ नमकीन की भी अच्छी खासी मांग रही।

रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाए मोहल्ले और सरकारी भवन

शाम होते ही शहर के शांतिनगर, आवास विकास, गढ़ीवा, चौक, तेलियाना, हरिहरगंज, कलक्टरगंज, राधानगर, चित्रांश नगर, सिविल लाइंस, रघुवंशपुरम आदि इलाकों में मकानों पर रंग-बिरंगी झालरें आकर्षण का केंद्र रहीं। सरकारी इमारतों नगर पालिका, कलक्ट्रेट, विकास भवन आदि भी रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाते नजर आए। पटेल और वर्मा चौराहे को भी झालरों से सजाया गया।

छूटे अनार और फुलझड़ी, घरों में बने स्वादिष्ट व्यंजन

दीपावली की पूजा के बाद लोगों ने एक-दूसरे के घरों पर जाकर बधाई दी। घरों में स्वादिष्ट पकवान तैयार किए गए। बच्चों और बड़ों सभी ने खूब पटाखे भी छुड़ाए। देर रात तक गलियों में अनार, चकरघिन्नी, फुलझड़ी, चटाई आदि आतिशबाजी गूंजती रही तो वहीं आसमान पर रोशनी फैलाने वाले और धमाके करने वाले पटाखों का शोर गूंजता रहा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *