Gold and Silver Price Today सोना-चांदी के दामों में गिरावट, जानिए आपके शहर में आज का रेट

Aman Shanti In

Gold Silver Price Today: जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि त्यौहार का मौसम आ चुका है ऐसे में सभी लोग सोना चांदी अधिक मात्रा में खरीदेंगे अगर आप भी जाना चाहते हैं कि सोने चांदी के दामों में किस प्रकार के बढ़ोतरी या कमी हुई है तो हम आपको बता दे कि आज 1 Nov है ऐसे में सोने चांदी के भाव क्या है तो हम आपको बता दें की नई कीमतों के मुताबिक 24 कैरेट गोल्ड की कीमत की जो प्राइस थी उसमें काफी गिरावट दर्ज की गई है ऐसे में क्या दाम होगा उसके बारे में पूरा विवरण हम आपको आर्टिकल में देंगे

Gold Price Today in India)

आज भारत के प्रमुख शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड की कीमतें इस प्रकार हैं शहर

शहर 22 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम) 24 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)
दिल्ली (Delhi) ₹57,450 ₹62,690
मुंबई (Mumbai) ₹57,300 ₹62,540
कोलकाता (Kolkata) ₹57,300 ₹62,540
चेन्नई (Chennai) ₹57,950 ₹63,190
पटना (Patna) ₹57,480 ₹62,720
जयपुर (Jaipur) ₹57,560 ₹62,800
लखनऊ (Lucknow) ₹57,510 ₹62,750

नोट: सोने की कीमतें मेकिंग चार्ज और जीएसटी (GST) जोड़ने के बाद ज्वेलरी शॉप पर अलग हो सकती हैं।

Silver Price Today (1Nov 2025)

आज चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई है। देशभर में सिल्वर रेट ₹1 प्रति ग्राम कम हुआ है।इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे प्रदान कर रहे हैं
शहर

शहर चांदी का भाव (₹/किलो)
दिल्ली (Delhi) ₹78,300
मुंबई (Mumbai) ₹78,150
कोलकाता (Kolkata) ₹78,200
चेन्नई (Chennai) ₹79,000
जयपुर (Jaipur) ₹78,700
पटना (Patna) ₹78,500

Gold Price क्यों घटा?

सोने चांदी के दामों में बढ़ोतरी और कमी अंतरराष्ट्रीय बाजार के ऊपर निर्भर करती है ऐसे में हम आपको बता दे कि जब डॉलर की मजबूती और अमेरिका के बंद में बढ़ोतरी होती है तो गोल्ड प्राइस में विशेष प्रकार का बदलाव देखा जाता है इसके अलावा जब डिमांड अधिक मार्केट में हो जाता है और माल की कमी होती है तो ऐसे में इसके दाम तेजी के साथ बढ़ते हैं ऐसे में आपको बता दे कि आज 10 Nov है और ऐसे में आज की सुबह।MCX (Multi Commodity Exchange) पर आज सुबह सोना ₹62,400 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹78,200 प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी।

फेस्टिव सीजन में खरीदारी का मौका

जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि सामने दीपावली और छठ पूजा ऐसा त्यौहार आने वाले हैं ऐसे में इन त्योहारों में लोगों के द्वारा सोने के और चांदी का आभूषण अधिक मात्रा में खरीदे जाएंगे यही वजह है कि त्योहार के समय में सोने चांदी के दामों में अगर कमी होती है तो लोग अधिक संख्या में सोने चांदी खरीदने हैं यही वजह है कि आज के समय फेस्टिवल में सोने चांदी खरीदने का आपको विशेष अवसर मिल रहा है क्योंकि इसकी कीमत में थोड़ी कमी आई है हालांकि जल्दी इसके दाम बढ़ सकते हैं इसलिए बिना तेरी किए त्यौहार के सीजन में आप सोने चांदी कोखरीद ले

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *