Gorakhpur News। शहर के तिवारीपुर इलाके में एक महिला ने अपने जीजा पर अश्लील हरकत और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि आरोपी जीजा मोहल्ले में ही कबाड़ की दुकान चलाता है और हर दिन उसके साथ अभद्रता करता था।
पीड़िता ने बताया कि उसकी बहन का पति शानू तिवारीपुर के गोडियान मोहल्ले में कबाड़ की दुकान चलाता है। दुकान उसके घर के पास ही है। जब भी वह घर से बाहर निकलती या किसी काम से दुकान के सामने से गुजरती, तो उसे देखकर अश्लील गाने गाता और आपत्तिजनक टिप्पणी करता था।
मना करने पर भी उसने अपनी हरकतें बंद नहीं की।पीड़िता ने कहा कि जीजा का व्यवहार लगातार असहनीय होता जा रहा था, जिसके बाद उसने साहस जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
तिवारीपुर थानेदार पंकज कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपित शानू के विरुद्ध लज्जा भंग करने का मुकदमा दर्ज किया गया है, उसे चेतावनी दी गई है। अगर दोबारा ऐसी हरकत की, तो गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।