itel A95 5G Review: 10 हजार रुपये से कम में एक ऑलराउंडर 5G स्मार्टफोन

astlive@gmail.com
7 Min Read
टेक्नोलॉजी डेस्क। itel A95 5G स्मार्टफोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। ये एक 10 हजार रुपये से कम का बजट स्मार्टफोन है। ये ग्राहकों को बजट में 50MP कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स ऑफर कर रहा है। हमने इस स्मार्टफोन को कुछ समय तक इस्तेमाल किया है और अब हम इसका रिव्यू आपको बताने जा रहे हैं। इसके 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 9,599 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है।आइए जानते हैं कि क्या इस फोन में आपको पैसा लगाना चाहिए या नहीं। 

डिजाइन एंड डिस्प्ले

इस फोन को ब्लैक, गोल्ड और मिंट कलर ऑप्शन में उतारा गया है और हमने इसके मिंट कलर ऑप्शन को रिव्यू किया है। इसके फ्रंट में डिस्प्ले में पंच होल है सेल्फी कैमरे के लिए। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन राइट में हैं और बॉटम में स्पीकर ग्रिल और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ 3.5mm हेडफोन जैक है। यहां बैक पैनल में प्लास्टिक ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। इसका फ्रेम मेटल का है। इसकी थिकनेस 7.8mm है। ऐसे में ये काफी पतला लगता है। ओवरऑल डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है। अगर आपको बैन पैनल काफी शाइनी लगे तो फोन के साथ एक अच्छा सा कवर भी फ्री में ऑफर किया जा रहा है। आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही यहां कैमरा का बंप थोड़ा ज्यादा है, ऐसे में इसे बिना कवर रखने में फोन ज्यादा हिलता भी है।
डिस्प्ले की बात करें तो यहां फोन में 6.67 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इससे ये स्क्रॉलिंग और गेमिंग में स्मूद लगता है। साथ ही छोटे-मोटे स्क्रैच से बचाने के लिए Panda Glass प्रोटेक्शन भी दिया गया है। ये डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटेड भी है। इसमें 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन होने की वजह काफी पंची कलर्स और शार्पनेस नहीं देखने को मिलती। लेकिन, रोजाना के इस्तेमाल और रेगुलर वीडियो वॉचिंग के लिए ये बढ़िया है। 

परफॉर्मेंस

पहले प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 6nm बेस्ड MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। ये लाइट गेमिंग, 5G कनेक्टिविटी और मल्टीटास्किंग के लिए काफी अच्छा है। हालांकि, अगर आपका फोकस सिर्फ गेमिंग पर है और आप अल्ट्रा ग्राफिक्स या Extreme FPS पर गेम खेलना चाहते तो इससे ऊपर के प्रोसेसर वाले फोन को चुनना होगा। यहां Arm Mali-G57 MC2 GPU जो फ्लैगशिप GPU जितना पावरफुल नहीं है।

 

कुल मिलाकर ये एक बजट रेंज के फोन वाला प्रोसेसर है और आप इससे आप उम्मीद भी इसी तरह की रखें तो आपको बिल्कुल भी निराशा नहीं होगी। आपको डेली-डे टास्क में ये फोन कभी ज्यादा हैंग करता नहीं मिलेगा। इस प्रोसेसर के साथ यहां 6GB तक रैम दिया गया है। साथ ही यहां 4GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट है। यहां 5G कनेक्टिविटी के लिए 10 5G बैंड्स का सपोर्ट है। ऐसे में आपको भीड़-भाड़ में कनेक्टिविटी की दिक्कत नहीं आएगी। 

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये Android 14 बेस्ड itel OS 14 पर चलता है। इसका UI काफी हद तक क्लीन है। साथ ही कुछ ऐप्स जिन्हें आप न रखना चाहें तो हटा भी सकते हैं और काफी सारे अनइंस्टॉल भी हो जाते हैं। इसमें Aivana AI असिस्टेंट है, जो रिमाइंडर सेट करने, नेविगेशन और कंटेंट क्रिएशन में मदद करता है। साथ ही Ask AI टूल भी है, जो ग्रामर करेक्शन, टेक्स्ट जनरेशन, और कंटेंट समरी जैसे फीचर्स देता है। 

बैटरी की बात करें तो यहां 5,000mAh की बैटरी है, जो आसानी से पूरे दिन तक चलती है। साथ ही यहां 18W चार्जिंग सपोर्ट है, जो थोड़ा धीमा है। कम से कम सपोर्ट लिमिट को बढ़ाया जा सकता था। यहां आपको बॉक्स में 10W का चार्जर मिलेगा। एडिशनल फीचर्स की बात करें तो यहां FM का सपोर्ट है और रिमोट के लिए यहां IR ब्लास्टर भी है। 

कैमरा

इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, एक डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस है। कैमरे का ओवरऑल परफॉर्मेंस औसत है। लेकिन, 10 हजार रुपये से कम की कीमत में आप इसे इग्नोर कर सकते हैं। हालांकि, दिन में आप इसके कैमरे से निराश नहीं होंगे और बेहतर तरीके से इस्तेमाल भी कर पाएंगे। क्योंकि, ये डे-लाइट में अच्छी फोटो लेता है और डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसमें डुअल वीडियो, स्काई इफेक्ट, और व्लॉग मोड जैसे क्रिएटिव ऑप्शन्स भी हैं। इसका सेल्फी कैमरा 8MP का है और ये 30fps पर 2K वीडियो रिकॉर्डिंग ऑफर करता है। इसका सेल्फी कैमरा भी रात के वक्त खासतौर पर औसत है। हालांकि, वीडियो क्रिएटर्स के लिए इसका कैमरा ओवरऑल अच्छा है। 

कैमरा सैंपल-  

 

बॉटम लाइन

ये फोन बजट में एक अच्छा प्रोसेसर, 10 बैंड्स के लिए 5G सपोर्ट, AI फीचर्स और लंबी बैटरी ऑफर करता है। हालांकि, HD डिस्प्ले और औसत कैमरा जैसी कमियां भी हैं। लेकिन, आप कीमत को ध्यान में रखकर इसे इग्नोर कर सकते हैं। ओवरऑल ये किसी एक सेगमेंट को खासतौर पर फोकस नहीं करता। लेकिन, रोजाना की जिंदगी में चलाने के लिए एक ऑलराउंडर फोन है, जिसमें हैंग होने जैसी समस्या आपको कम ही देखने को मिलेगी। ऐसे में अगर आप हेवी गेमिंग या बेहतरीन कैमरा वाला फोन नहीं चाहते और बजट में एक अच्छे 5G फोन की तलाश में हैं तो आप इसमें पैसा लगा सकते हैं। .

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *