Lalganj News : लालगंज बाईपास ब्रिज के साइड सर्विस रोड ध्वस्त व्यापार मंडल ने सौपा ज्ञापन

सतीश कुमार

Lalganj News ! आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल लालगंज के नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस प्रभारी/जिला अधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर जी को लालगंज में बांदा टांडा एन एच 232 पर बने पुल के साइड सर्विस रोड संबंधित ज्ञापन सौंपा। नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि लगातार 7 साल से पुल ध्वस्त पड़ा था जिसको जिलाधिकारी के लगातार ज्ञापन देने के बाद पुल को चालू कराया जा सका लेकिन अभी भी सर्विस रोड की हालत बद से बदतर है दोनों तरफ सर्विस रोड में भीषण गड्ढे हैं गाड़ियां पलट जाती हैं कीचड़ की भारी समस्या है लेकिन एन एच के अधिकारी जरा सी भी ध्यान देने को तैयार नहीं रोज घटनाओं पर घटनाएं हो रही है। जिलाधिकारी महोदय से अभिलंब पुल बनवाए जाना जनहित में आवश्यक है।

नगर महामंत्री शिवम गुप्ता ने बताया कि 7 सालों में पुल तो बना लेकिन विभाग ने सर्विस रोड पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया पुल बनने का कोई फायदा नहीं है ना लोग चढ़ सकते हैं ना उत्तर सकते हैं भारी समस्याओं का व्यापारी आम जनमानस को सामना करना पड़ रहा है इतना लापरवाह विभाग और उसके अधिकारी जो सुनने को तैयार नहीं जनमानस का कोई दर्द उनके अंदर है नहीं। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि पुल बन गया है जल्द ही सर्विस रोड बनाए जाने पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

उपस्थित जिला अध्यक्ष रोहित सोनी जिला महामंत्री अप्पू शर्मा वरिष्ठ व्यापारी नेता अनिल गुप्ता जिला अध्यक्ष उद्योग मंच हंसराज विश्वकर्मा नगर महामंत्री शिवम गुप्ता नगर महामंत्री संगठन कौशलेंद्र कंचन नगर उपाध्यक्ष शीलू त्रिवेदी नगर मंत्री नीरज गुप्ता नगर युवा महामंत्री रौनक भदौरिया नगर मंत्री पीयूष गुप्ता नगर संगठन मंत्री विनय गुप्ता अंकुर गुप्ता विशाल गुप्ता पुष्कर गुप्ता अर्पित गुप्ता राहुल खन्ना आज तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *