रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। दबंगों ने एक बुजुर्ग महिला और उसकी दो बेटियों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। आरोप है कि पुलिस ने पीड़ितों की सुनवाई के बजाय आरोपियों का साथ दिया और दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
यह घटना ऊंचाहार के बाबूगंज पूरे जिल्ला मजरे मतरौली गांव की है। पीड़ित महिला रामा देवी मौर्या ने बताया कि वह अपनी पुश्तैनी जमीन पर कुछ निर्माण करा रही थीं, जिसका पहले अदालत में विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया कि वह केस जीत चुकी हैं और उनके पास अदालत की डिग्री भी है।
पुलिस पर पक्षपात का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि गांव के ही बबलू गुप्ता, ऋषभ, आशीष गुप्ता और रवि गुप्ता ने जबरन उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में रामा देवी और उनकी दोनों बेटियों को गंभीर चोटें आई हैं। किसी के सिर पर गहरी चोट लगी है तो किसी की उंगली कट गई है।
रामा देवी ने एसपी दफ्तर पहुंचकर पुलिस की शिकायत की। उनका आरोप है कि उन्होंने पुलिस को अदालत की डिग्री भी दिखाई, लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी और दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर दिया। उनका यह भी आरोप है कि पुलिस ने उनका ठीक से मेडिकल भी नहीं कराया।
इस मामले पर सीओ डलमऊ अरुण नौहार ने कहा कि दोनों तरफ से लोग घायल हुए हैं और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और जो भी उचित होगा, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।