Lucknow University : लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ स्नातक तृतीय वर्ष का रिजल्ट घोषित

सतीश कुमार

Lucknow University ! आज लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ स्नातक तृतीय वर्ष का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें बाबू ए.एस.के. महाविद्यालय खीरों-रायबरेली के छात्र-छात्राओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन परीक्षा परिणाम अर्जित किया इसके उपलक्ष्य में विद्यालय के व्यवस्थापक श्री अक्षय ज्ञान सिंह एवं प्राचार्य श्री संजीव कुमार जी ने छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया ।

बाबू ए.एस.के. महाविद्यालय खीरो रायबरेली में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार का भी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा तथा ज्यादातर परीक्षार्थियों ने 90% से ऊपर अंक अर्जित कर अपना और अपने माता-पिता के नाम के साथ महाविद्यालय का नाम भी रोशन किया। इस अवसर पर यह पल यादगार बनाने के लिए समस्त छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण का कार्य संपन्न किया सभी छात्रों ने अपने-अपने नाम का एक एक पौधा महाविद्यालय प्रांगण में लगाया।

महाविद्यालय के प्राचार्य ने समस्त छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक बधाई दी इस अवसर पर महाविद्यालय के व्यवस्थापक अक्षय ज्ञान सिंह, एवं प्राचार्य संजीव कुमार ,प्राध्यापक श्री शिवबोध कुमार,विनोद कुमार सिंह, सुश्री आकांक्षा शुक्ला, श्रीमती अंजू सिंह, अनुचर श्री बचोले सिंह एवं रामसेवक यादव सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *