पिछले महीनों में हमें मोटोरोला की ‘ऐज 60’ सीरीज का जलवा देखने को मिला है। कंपनी की ओर से इस सीरीज में Motorola Edge 60, Edge 60 Pro, Edge 60 Stylus और Edge 60 Fusion किए गए हैं। वहीं अब ‘मोटो जी’ सीरीज भी अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हो रही है। कुछ ही दिनों में नया और पावरफुल Moto G96 5G फोन इंडिया में लॉन्च होने वाला है। यह मोबाइल कैसा होगा और इसमें क्या खास मिलेगा, इसकी विस्तृत जानकारी फोन ओवरव्यू के जरिये आप जान सकते हैं।
Moto G96 5G इंडिया लॉन्च डिटेल
मोटो जी96 5जी फोन 9 जुलाई को इंडिया में लॉन्च होगा। इस दिन कंपनी वचुर्अल अनाउंसमेंट के जरिये नए मोटोरोला स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारेगी। 9 जुलाई की दोपहर 12 बजे Moto G96 5G प्राइस और सेल डिटेल्स की जानकारी दी जाएगी। कंपनी वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर मोटो जी96 5जी को ऑफिशियली भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।
Moto G96 5G स्पेसिफिकेशन्स
- 6.67″ 144Hz pOLED 3D Curved Display
- Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2
- 8GB RAM + 256GB Storage
- 8GB RAM Boost
- 50MP Rear Camera
- 32MP Front Camera
- 33W 5,500mAh Battery
डिस्प्ले
मोटो जी96 5जी फोन 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बना है जिसमें 2400 x 1080 पिक्सल 6.67-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली डिस्प्ले है जो 3डी कर्व्ड पैनल पर बनी है। इस मोबाइल में पीओएलइडी पैनल पर इस्तेमाल किया गया है। डिस्प्ले पर 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 300हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 1600निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। यह मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन प्राप्त है।
परफॉर्मेंस
Moto G96 5G फोन को एंडरॉयड 15 पर बनाया गया है जिसके साथ लेटेस्ट Hello UI मिलता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोटोरोला स्मार्टफोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 7एस जेन 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस 8-कोर मोबाइल चिपसेट में 1.95GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A55 क्वॉड कोर और 2.4GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A78 क्वॉड कोर सीपीयू लगा है।
मेमोरी
यह मोटोरोला का 5जी फोन इंडियन मार्केट में 8जीबी रैम पर लाया जाएगा। यह LPDDR4X RAM होगी। स्मार्टफोन में रैम बूस्ट टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी जो मोबाइल की 8जीबी फिजिकल रैम में 16जीबी वचुर्अल रैम को जोड़कर इसे 24GB RAM (8जीबी+16जीबी) की ताकत प्रदान करेगी। भारतीय बाजार में यह स्मार्टफोन 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन में UFS 2.2 storage मिलेगी।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Moto G96 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल OIS कैमरा दिया गया है। यह Sony LYT700C सेंसर है जो Quad PDAF और Ultra Pixel टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके ही फोन में 118.6° FOV और एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल Ultrawide + Macro विज़न सेंसर मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Moto G96 5G 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो एफ/2.2 अपर्चर और Quad Pixel टेक्नोलॉजी के साथ काम करता है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस मोटोरोला 5जी स्मार्टफोन को तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी से लैस कर भारतीय बाजार में पेश किया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के साथ यह मोबाइल 42 घंटे तक लगातार काम कर सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोटो जी96 5जी फोन 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।
Moto G96 5G फीचर्स
- डाटा सेफ्टी के लिए इसमें Moto Secure Thinkshield की प्रोटेक्शन मिलेगी।
- फोन स्क्रीन SGS Low Blue Light सर्टिफाइड है जो आंखों को डैमेज से बचाती है।
- मोबाइल IP68 रेटिंग वाला है जो इसे डस्टप्रूफ और वॉटरप्रूफ फोन बनाने में मदद करता है।
- मोटो जी96 का कैमरा 6x Digital Zoom तक सपोर्ट करने में सक्षम है।
- इंटरटेनमेंट के लिए इस मोटोरोला स्मार्टफोन में FM Radio भी चलाया जा सकेगा।
- मजेदार म्यूजिक के लिए Dolby Atmos वाले स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।
- इस फोन में Google Assistant वॉइस कंट्रोल फीचर्स भी मिलते हैं।
- यह मोबाइल 13 5G Bands सपोर्ट करता है जो सभी सिम में बढिया काम कर सकते हैं।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.2 और 5GHz Wi-Fi दिया गया है।
Moto G96 5G प्राइस (लीक)
मोटो जी96 एक मिड बजट स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत हमारे अनुमान के अनुसार 20 हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। हो सकता है कि कंपनी ऑफर्स इत्यादि को मिलाकर इस मोटोरोला का 5जी फोन 19,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध करा दे।
Moto G96 5G कलर ऑप्शन
कंपनी द्वारा शेयर की गई फोटो से पता चला है कि यह मोबाइल भारतीय बाजार में vegan leather पैटर्न पर लाया जाएगा जो चार कलर ऑप्शन्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इनमें PANTONE Greener Pastures, PANTONE Cattleya Orchid, PANTONE Ashleigh Blue और PANTONE Dresden Blue मॉडल शामिल होंगे।