रायबरेली ! कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (प्र) सिद्धार्थ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क निर्माण एवं मरम्मत, साइड पटरी का विकास, जन-जागरूकता, क्षमता संवर्धन तथा हरित क्षेत्र विस्तार जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई।
अपर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छ वायु कार्यक्रम को जन-जन तक पहुँचाने के लिए वृहद जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ उनके किनारों पर हरित पट्टी का विकास सुनिश्चित किया जाए। लगाए गए पौधों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए तथा इसके विकल्प उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वायु कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभागों का समन्वय और जनसहयोग आवश्यक है। बैठक में ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह, कृषि उपनिदेशक विनोद कुमार, जिला उद्यान अधिकारी जयराम वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।