रायबरेली ! ऊंचाहार क्षेत्र में युवक की पिटाई कर हत्या किए जाने की घटना के संबंध में न्यायिक एवं प्रशासनिक कार्यवाही की वस्तुस्थिति जानने हेतु राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार के निदेशक श्री उत्तम प्रकाश तथा वरिष्ठ अन्वेषक श्री गिरीश राठौर ने शुक्रवार को जनपद रायबरेली का दौरा किया।
दोनों अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जिलाधिकारी सुश्री हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने घटना से संबंधित विवेचना, गिरफ्तारी एवं न्यायिक कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की। साथ ही, जिलाधिकारी से पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराई गई सरकारी सहायता, राहत राशि और पुनर्वास योजनाओं की जानकारी भी ली।
आयोग के अधिकारियों ने जिला प्रशासन द्वारा की गई त्वरित एवं समन्वित कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा की गई तत्पर कार्यवाही से भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने में सहायता मिलेगी।
बैठक के पश्चात आयोग के अधिकारी ऊंचाहार के नई बस्ती, इमालिया का पुरवा गांव पहुंचे, जहाँ उन्होंने मृतक हरिओम की पत्नी संगीता से मुलाकात कर परिजनों की स्थिति जानी। मृतक की पत्नी ने बताया कि जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार द्वारा हरसंभव सहयोग प्रदान किया गया है और सहायता की प्रक्रिया अभी भी जारी है।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ऊंचाहार श्री राजेश श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी गिरिजा त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री सृष्टि अवस्थी, तहसीलदार ऊंचाहार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। निदेशक उत्तम प्रकाश ने संबंधित अधिकारियों को प्रकरण की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा आश्वस्त किया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मृतक के परिजन प्रशासनिक एवं पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट हैं। इसके उपरांत आयोग के अधिकारीगण मृतक के परिजनों से मुलाक़ात हेतु उनके मूलनिवास जनपद फतेहपुर के लिए रवाना हो गए।