लॉन्च से पहले सामने आई OnePlus 13s की कीमत, फोन में मिलेगा नया Plus Key

astlive@gmail.com
3 Min Read
टेक्नोलॉजी डेस्क। OnePlus 13s अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाला है और कंपनी का अगला हाई-एंड स्मार्टफोन 2025 के फ्लैगशिप मॉडल OnePlus 13 का कॉम्पैक्ट वर्जन होगा। ये OnePlus का पहला हैंडसेट है, जिसमें अलर्ट स्लाइडर की जगह नया Plus Key मिलेगा। कंपनी ने कंफर्म किया है कि OnePlus 13s में Snapdragon 8 Elite चिप होगी। OnePlus 13s के लॉन्च से पहले, टिप्स्टर ने भारत में इसकी संभावित कीमत का खुलासा किया है। 
OnePlus 13s की संभावित कीमत 

OnePlus 13s की भारत में कीमत टिप्स्टर योगेश बरार ने 91Mobiles के साथ मिलकर लीक की है। अपकमिंग कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन की कीमत लगभग 55,000 रुपये होगी। कंपनी ने अभी तक OnePlus 13s के RAM और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन्स या इसके कलर ऑप्शन्स का खुलासा नहीं किया है। हैंडसेट Amazon और कंपनी की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा।

अगर टिप्स्टर के दावे सही हैं, तो OnePlus 13s की कीमत OnePlus 13R से ज्यादा और फ्लैगशिप OnePlus 13 से कम होगी। भारत में OnePlus 13R की लॉन्च कीमत 42,999 रुपये थी, जबकि OnePlus 13 की कीमत 69,999 रुपये तय की गई थी। 

OnePlus 13s के स्पेसिफिकेशन्स 

5 जून को होने वाले लॉन्च इवेंट से पहले, कंपनी ने OnePlus 13s के मेजर स्पेसिफिकेशन्स को टीज किया है। OnePlus की वेबसाइट पर मौजूद माइक्रोसाइट के मुताबिक, OnePlus 13s में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite चिप होगा और इसमें डेडिकेटेड Wi-Fi कनेक्टिविटी चिप भी होगी। 

स्मार्टफोन मेकर ने कंफर्म किया है कि OnePlus 13s में 6.32-इंच डिस्प्ले होगा, यानी ये हैंडसेट OnePlus 13 और OnePlus 13R से छोटा होगा, जिनमें क्रमशः 6.82-इंच और 6.78-इंच डिस्प्ले हैं। 

OnePlus ने OnePlus 13s की बैटरी परफॉर्मेंस को भी टीज किया है, जिसमें Apple के Action Button से इंस्पायर्ड रीप्रोग्रामेबल Plus Key होगा। हैंडसेट में 32-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होने की भी पुष्टि हुई है। कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स पर OnePlus AI फीचर्स को भी हाइलाइट किया है, जो ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग और कंपनी के नए प्राइवेट कंप्यूटिंग क्लाउड के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल कर हैंडसेट पर AI फीचर्स को सपोर्ट करेंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *