रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर 2025 से 26 नवम्बर 2025 तक “सरदार@150 एक भारत आत्मनिर्भर भारत अभियान” के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इसके तहत जनपद में 31 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे बस स्टेशन चौराहा पर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर आरंभ किया जाएगा जो शहर के प्रमुख स्थानों से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर रायबरेली में समाप्ति होगी। परिसर में स्वदेशी मेले के अंतर्गत विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाए जाएंगे। 01 नवम्बर से 03 नवम्बर 2025 तक समस्त ग्राम पंचायत में एकता दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
01 नवम्बर से 08 नवम्बर 2025 तक समस्त विद्यालयों/ महाविद्यालय/तकनीकी संस्थान आईटीआई/पॉलिटेक्निक/ इं० कॉलेज में रंगोली, चित्रकला, निबंध एवं भाषण का आयोजन तथा 10 नवंबर से 26 नवंबर तक सभी विधानसभा में एकता यात्रा का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रमो के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए अधिकारियों को नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने नामित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 31 अक्टूबर से 26 नवम्बर 2025 तक उपरोक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।