भागलपुर। PM Modi Bihar Rally Today प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को हवाई अड्डा के मैदान से सभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ मंच पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह भी रहेंगे। साथ ही मेयर डा. बसुंधरा लाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे, पूर्व सांसद अनिल यादव, कहकशां परवीन, सांसद अजय कुमार मंडल, गिरीधारी लाल यादव, विधान पार्षद डा. एनके यादव, विजय कुमार सिंह, सहित कई नेता मंच पर रहेंगे।
पूर्व विधायक अमन पासवान व निक्की हेम्ब्रम को भी मंच पर जगह दी गई है। कई विक्षुब्ध नेताओं को भी मंच पर जगह दी गई है। साथ दो दर्जन से अधिक नेताओं से प्रधानमंत्री मिलेंगे और उनकी बातों को सुनेंगे। उनके शिकवा-शिकायत को दूर करेंगे। मोदी अररिया में सभा को संबोधित करने के बाद भागलपुर आएंगे और एक घंटे तक भागलपुर में रहेंगे।
भागलपुर में सभा समाप्ति के बाद पूर्णिया के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री की सभा को लेकर चप्पे-चप्पे पर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। हवाई अड्डा के आसपास के छतों व भवनों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस तैनात किए किए गए हैं। सभा स्थल पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आसपास के जिलों के अधिकारियों को बुलाकर मजिस्ट्रेट डयूटी दी गई है।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन व एसपीजी की ओर से रिहर्शल किया गया है। आकस्मिक ठहरने व इलाज आदि के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है। यहां भी मजिस्ट्रेट तैनाज किए गए हैं। चिकित्सकों की टीम को एलर्ट मोड में रखा गया है। भाजपा के जिला प्रभारी राजेश जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रधानमंत्री की सभा के कार्यक्रम प्रभारी व नमो एप के राष्ट्रीय संयोजक कुलजीत चहल ने कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया।