रायबरेली: सॉरी मम्मा पापा…लिख छात्रा ने किया सुसाइड का प्रयास, META ने भेजा अलर्ट, 8 मिनट में बची जान

सतीश कुमार

 रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस की सक्रियता और मेटा (META) के अलर्ट से एक छात्रा की जान बच गई। मिलएरिया थाना क्षेत्र निवासी 21 वर्षीय छात्रा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर कैप्सूल के साथ तस्वीर पोस्ट की थी और एक संदेश लिखा ‘गुड बाय… सॉरी मम्मा-पापा’ लिखकर सुसाइड करने की कोशिश की।

पोस्ट के बाद शाम 07:42 बजे मेटा कंपनी की तरफ से यूपी पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर को ई-मेल के जरिए अलर्ट मिला। इसका संज्ञान लेते हुए डीजीपी राजीव कृष्ण ने रायबरेली पुलिस को मौके पर भेजा। मिल एरिया थाने की फोर्स 8 मिनट में छात्रा के घर पहुंच गई और घरवालों के सहयोग से प्राथमिक घरेलू उपचार कराकर छात्रा की जान बचा ली गई।

सुसाइड करने वाली छात्रा स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा है। उसने बताया कि माता-पिता जबरन उसकी शादी करवा रहे हैं जबकि अभी वह पढ़ना चाहती है। इस पर उसने सुसाइड करने का कदम उठा लिया।

सीओ सदर अमित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती ने जैसे ही यह मैसेज इंस्टाग्राम पर डाला मेटा ने तुरंत उसकी लोकेशन के साथ पूरी जानकारी पुलिस हेड क्वार्टर को शेयर कर दी। उधर डीजीपी राजीव कृष्ण ने तुरंत एसपी रायबरेली को यह जानकारी दी।

एसपी रायबरेली डॉक्टर यशवीर सिंह ने सम्बंधित थाना मिल एरिया को इसकी जानकारी दी। मिल एरिया थाना के प्रभारी राजीव सिंह ने आठ मिनट के भीतर युवती के घर को ट्रेस करते हुए वहां पहुंचे और युवती की काउंसलिंग की। इस पूरी घटना में केवल 8 मिनट का समय मिला था और अब युवती ने आगे भविष्य में ऐसी गलती न करने की कसम खाई है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *