Raebareli : के पुल में हो गया बड़ा छेद, साल भर बाद फिर भरभराकर गिरी ओवरब्रिज की स्लैब; रूट डायवर्जन

सतीश कुमार

 Raebareli । वर्ष 2011 में शहर के जहानाबाद चौकी के पास बने फ्लाई ओवरब्रिज की सड़क धसने के साथ ही बड़ा छेद हो गया। ठीक नीचे की स्लैब टूट कर गिर गई, जिससे स्लैब के बीच लगी सरिया साफ दिखाई देने लगी। गनीमत रही कि इस दौरान ऊपर से कोई बड़ा वाहन नहीं गुजरा और नीचे कोई नहीं था। स्थानीय लोगों ने राहगीरों को सचेत करने के लिए इसके चारों ओर ईंट रखकर घेरा बनाया।

पुल के इस तरह टूटने से निर्माण के मानकों को लेकर भी सवाल उठने लगे है। पुल की मरम्मत का काम वर्ष भर पहले ही हुआ था। इस दौरान अधिकारियों के तर्क थे कि पुल पर भारी वाहन पंचर हो गया होगा, जिस पर जैक लगाने के कारण ब्रिज क्षतिग्रस्त हुआ है। मामले की जानकारी होने पर डीएम हर्षिता माथुर तत्काल मौके पर पहुंची और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

शहर के बीच गल्ला मंडी व जहानाबाद चौकी के मध्य बने इस पुल से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है। मंगलवार की सुबह पुल पर से गुजर रहे स्थानीय लोगों को उसमें एक बड़ा छेद दिखाई दिया। लोगों ने पास जाकर देखा तो करीब तीन से चार फीट की दूरी में पुल की स्लैब (सड़क) दब चुकी थी।

छेद से पुल के आर पार दिखाई दे रहा था। लोगों ने जब नीचे जाकर देखा तो ढेर सारा मलबा पड़ा मिला व पुल के स्लैब की सरिया भी दिखाई दे रही थी। आनन फानन लोगों ने राहगीरों को सचेत करने के लिए पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से के चारों ओर ईंट व पत्थर के टुकड़े रखकर घेरा बनाया। डीएम ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को तत्काल मरम्मत कराए जाने को कहा।

बीते वर्ष भी क्षतिग्रस्त हुआ था पुल

बीते वर्ष जून में गल्ला मंडी की ओर पुल का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। उस समय लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड द्वारा 89 लाख रुपये खर्च कर इसकी मरम्मत कराई गई थी। इस दौरान करीब 15 दिनों तक पुल पर आवागमन बंद रहा। बार बार पुल क्षतिग्रस्त होने से इसके निर्माण को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

लोगों का कहना है कि करोड़ों रुपये खर्च कर पुल का निर्माण हुआ, फिर 13 साल बाद ही मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए गए, लेकिन इसके बावजूद पुल पर आवागमन खतरों भरा साबित हो रहा है। इससे तो यही लगता कि निर्माण हो या मरम्मत में की गई अफसरों की लापरवाही कहीं आमजन के जीवन पर भारी न पड़ जाए।

14 वर्ष पूर्व हुआ था निर्माण

शहर की जहानाबाद पुलिस चौकी व गल्ला मंडी के बीच स्थित रेलवे क्रासिंग पर वर्ष 2011 में सेतु निगम द्वारा लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से 700 मीटर लंबे ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया था। बसपा सुप्रीमो व प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने 12 नवंबर 2011 को पुल का लोकार्पण किया था। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2015 में सेतु निगम ने नगर पालिका को पुल हैंडओवर किया था। बीते वर्ष पुल क्षतिग्रस्त होने पर इसे नगर पालिका से लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड ने हैंडओवर लिया था। हालांकि नगर पालिका के ईओ स्वर्ण सिंह का कहना है कि नगर पालिका ने इसका हैंडओवर नहीं लिया।

पुल बनाया सेतु निगम ने और नगर पालिका को हैंडओवर कर दिया। नगर पालिका ने कुछ कराया धराया नहीं, अब हम लोगों के जिम्मे आ गया। जबकि हमारा कोई लेना देना भी नहीं। खैर अब जो है सो है। बछरावां वाले पुल की तरह इसकी भी मरम्मत कराई जाएगी। -महिपाल सिंह, अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड

किया गया रूट डायवर्जन

महिपाल सिंह ने बताया है कि गल्ला मंडी के पास स्थित उपरिगामी सेतु के स्लैप के कुछ भाग के क्षतिग्रस्त होने हो जाने के कारण निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण यहां से चार पहिया एवं भारी वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा। इस दौरान चार पहिया वाहनों एवं भारी वाहनों का आवागमन त्रिपुरा चौराहा से जहानाबाद चौकी होते हुए बस अड्डा की ओर से होगा। यह आवागमन एक माह तक संचालित रहेगा।

TAGGED:
Share This Article
13 Comments
  • Your writing is like a breath of fresh air in the often stale world of online content. Your unique perspective and engaging style set you apart from the crowd. Thank you for sharing your talents with us.

  • Your blog is like a beacon of light in the vast expanse of the internet. Your thoughtful analysis and insightful commentary never fail to leave a lasting impression. Thank you for all that you do.

  • Usually I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very compelled me to take a look at and do it Your writing style has been amazed me Thank you very nice article

  • Your writing has a way of resonating with me on a deep level. It’s clear that you put a lot of thought and effort into each piece, and it certainly doesn’t go unnoticed.

  • I just wanted to drop by and say how much I appreciate your blog. Your writing style is both engaging and informative, making it a pleasure to read. Looking forward to your future posts!

  • Every time I visit your website, I’m greeted with thought-provoking content and impeccable writing. You truly have a gift for articulating complex ideas in a clear and engaging manner.

  • Your writing has a way of resonating with me on a deep level. I appreciate the honesty and authenticity you bring to every post. Thank you for sharing your journey with us.

  • helloI like your writing very so much proportion we keep up a correspondence extra approximately your post on AOL I need an expert in this space to unravel my problem May be that is you Taking a look forward to see you

  • I have been surfing online more than 3 hours today yet I never found any interesting article like yours It is pretty worth enough for me In my opinion if all web owners and bloggers made good content as you did the web will be much more useful than ever before

  • Your blog is a beacon of light in the often murky waters of online content. Your thoughtful analysis and insightful commentary never fail to leave a lasting impression. Keep up the amazing work!

  • Your writing has a way of making even the most complex topics accessible and engaging. I’m constantly impressed by your ability to distill complicated concepts into easy-to-understand language.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *