Raebareli ! पीईटी परीक्षा-2025 को जनपद के परीक्षा केंद्रों में सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 जनपद के 23 परीक्षा केन्द्रों पर 06 व 07 सितम्बर (शनिवार व रविवार) को दो पालीयों में आयोजित करायी जायेगी। प्रथम पाली पूर्वाह्न 10ः00 से 12ः00 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक आयोजित की जायेगी। जिसमें सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की कुल संख्या 39552 है। परीक्षा को सकुशल, नकल विहीन सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
उन्होंने ने कहा कि परीक्षा के दिन किसी भी परीक्षार्थी तथा केन्द्र के टीचर आदि को किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक्स गैजेटस मोबाईल, लेपटाप, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रानिक घड़ी ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित किया गया है। उन्होंने कहा कि आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप निर्विघ्न, नकलविहीन व शांतिपूर्ण परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने की सभी तैयारियां प्रधानाचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक ,पर्यवेक्षक, समन्वयी पर्यवेक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट , सहायक पर्यवेक्षक, निरीक्षण पर्यवेक्षक, परीक्षा सहायक आदि पूरी कर लें तथा दिये गये दिशा निर्देशों व आदेशों को भली-भांति पढ़ लें। किसी भी प्रकार की यदि कोई कमी हो तो उसको समय रहते दुरूस्त करा लें।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा के दौरान समस्त परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी इसके साथ ही परीक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो, यातायात का सुचारू रूप से संचालन हो इसके लिए यातायात पुलिस की भी तैनाती की जाएगी। ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करवाया जाएगा। निरीक्षण के समय जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।