Raebareli : जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महिला ने बताया है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग पूर्वदशम (कक्षा 9-10) तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 के छात्र/छात्रों को छात्रवृत्ति भुगतान हेतु संशोधित समय सारिणी निर्गत की गयी है। निर्धारित समयावधि के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने बताया है कि संशोधित समय सारिणी के अनुसार प्रथम चरण में 02 अक्टूबर, 2025 को कक्षा 9 से 12 तक के पात्र छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति का वितरण किया जाना है। इस क्रम में 31 अगस्त 2025 तक शिक्षण संस्था के स्तर से अग्रसारित आवेदनों को प्रथम चरण में सम्मिलित किया जाना है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से इस सम्बन्ध में कहा है कि आप द्वारा यह सुनिश्चित कराया जाए कि जनपद से सम्बन्धित विद्यालयों में अल्पसंख्यक वर्ग के समस्त छात्रों द्वारा आवेदन किया जाए तथा सम्बन्धित विद्यालय द्वारा 31 अगस्त 2025 तक समस्त पात्र आवेदनों को अग्रसारित किया जाए, जिससे 02 अक्टूबर, 2025 को प्रथम चरण में छात्रवृत्ति वितरण समारोह में अल्पसंख्यक वर्ग के अधिक से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण किया जा सके।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से यह भी कहा है कि अपने स्तर से शिक्षण संस्थाओं को यह निर्देशित करें कि वे अपनी लॉगिन आई०डी० पर परिलक्षित आवेदनों को नियमानुसार तत्काल अग्रसारित करना सुनिश्चित करें, जिससे अधिकाधिक पात्र छात्र-छात्राओं को 02 अक्टूबर, 2025 को छात्रवृत्ति वितरण किया जाना संभव हो सके।