Raebareli : जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया है कि आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की सयुक्त टीम द्वारा थाना जगतपुर के ग्राम मलपुरा, थाना डलमऊ के जोहवानटकी और थाना गुरबख्शगंज के ग्राम बडेन का पुरवा में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों / संदिग्ध घरों पर दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान 26 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 210 किलोग्राम महुआ लहन बरामद कर मौके पर नष्ट करते हुए दो अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किये गए।
उन्होंने ने बताया कि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देश के क्रम में विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिले में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।