Raebareli Fire: रायबरेली में आग लगने से आठ घर जले, सात बकरियों समेत नौ मवेशियों की मौत

Jrs Computer
2 Min Read
Raebareli Fire। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में विद्युत शार्ट सर्किट के चलते चकवापुर मजरे बेहटा कला गांव में 8 घर जलकर खाक हो गए। वहीं कई मवेशियो ने आग की चपेट में आकर दम तोड़ दिया। 

गांव में गेंदालाल के घर के निकट लगे विद्युत पोल से उठी चिंगारी ने अचानक छप्पर में आग पकड़ ली। आग ने कामती पत्नी स्वर्गीय पल्लर समेत मंजू पत्नी राकेश सिंह ,जगतपाल, अंबिका,नैना पत्नी भोरा, गेंदालाल, गुप्तार व बाराती के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। 

घरों के आगे रखे छप्पर उनके नीचे रखे भूसा, गेहूं व अन्य अनाज समेत अगल-बगल लगे कंडो के ढ़ेर ने आग को और आक्रामक कर दिया। तेज हवा के कारण आग ने कुछ ही देर में भयावह रूप ले लिया।

आग की तेज लपटें देख ग्रामीणों ने फौरन घरों में रखे पानी से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन विकराल आग के सामने वह कुछ देर भी नहीं टिक सके। 

एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी

फायर ब्रिगेड को अग्निकांड की सूचना दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने में लगभग 1 घंटे लग गया। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने गांव में बनी पानी के टंकी के ऑपरेटर से फौरान पानी छोड़ने का निवेदन किया। काफी देर बार पानी छोड़ा गया तो सभी एकजुट होकर आग बुझाने में लग गए।

 

 

इसी बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच गई। ग्रामीणों के अथक सहयोग के चलते अग्निशमनदल ने आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में कई लोगों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। वहीं कामती की सात बकरियां ,एक भैंस व एक पड़िया की आग से जलने के चलते मौत हो गई। उसके घर में रखी 30 हजार की नगदी समेत दरवाजे खड़ी बाइक व साइकिल भी चलकर खाक हुई है। आग से कामती भी झुलस गई। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया गया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार शंभू शरण पांडेय अग्निकांड का जायजा लेते रहे।

Share This Article
Jrs Computer सेंटर है। वर्तमान में AmanShantiNews.com में बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं, और Sports की खबरें कवर करते हैं। कानपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। पत्रकारिता की शुरुआत 2020 में अमन शांति न्यूज से हुई थी। Sports,Business,Technology आदि संबंधी खबरों में दिलचस्पी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *