Raebareli Latest News ! अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद में संचालित विभिन्न नियंत्रण एवं निगरानी गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, मिलावट नियंत्रण, लाइसेंसिंग प्रक्रिया तथा निरीक्षण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि मिठाई, दूध एवं दुग्ध उत्पाद, खाद्य तेल एवं अन्य उपभोक्ता वस्तुओं की गुणवत्ता की जांच में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। साथ ही खाद्य विक्रेताओं को लाइसेंस एवं पंजीकरण के संबंध में जागरूक करने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने पर भी बल दिया।
सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में खाद्य पदार्थों के सैम्पल लेने की कार्रवाई निरंतर की जा रही है तथा दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा सुझाव दिए गए कि उपभोक्ताओं को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु होटल, ढाबा, मिठाई की दुकानों एवं गोदामों पर नियमित निरीक्षण किया जाए।
बैठक में सहायक खाद्य आयुक्त डॉ0 सी0आर0 प्रजापति, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अब्दुर्रहमान, डॉ डी0 एस0 अस्थाना,औषधि निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।