Raebareli Local News ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश व मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय के मार्गदर्शन में संचारी रोग नियन्त्रण अभियान अन्तर्गत जनपद के समस्त 980 ग्राम पंचायतों में 05 से 31 अक्टूबर, 2025 तक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें रोस्टर लगाकार सफाई कर्मचारियों के माध्यम से झाडी कटाई, नाली सफाई, उथले हैण्डपम्पों का चिन्हीकरण, एंटीलार्वा एवं दवा का छिड़काव तथा फॉगिंग आदि का कार्य कराया जा रहा है।
जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह ने बताया कि 2 दिवस में जनपद की 158 ग्राम पंचायतों में 1591 सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई का कार्य किया गया, साथ ही साफ-सफाई के दौरान ग्राम पंचायत से निकलने वाले कूड़े को ई-रिक्शा के माध्यम से एकत्रित कर निस्तारित कराये जाने के साथ-साथ ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया है कि साफ-सफाई हेतु रोस्टर के अनुसार लगाये गये कर्मचारियों के कार्यों का रैण्डम आधार पर भी निरीक्षण किया जा रहा है तथा क्रॉस वेरिफिकेशन हेतु अन्य विकास खण्डों के सहायक विकास अधिकारी (प०) को नामित किया गया है,
जिनके द्वारा प्रतिदिन स्थलीय निरीक्षण करते हुए कराये गये कार्यों एवं नामित कर्मचारियों की उपस्थिति का अनुश्रवण किया जा रहा है। जिसमें किसी भी कर्मचारी के कार्यक्षेत्र से अनुपस्थिति होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिसके परिणाम स्वरूप कर्मचारियों द्वारा उपस्थित रहकर टीम भावना के साथ ग्राम पंचायत में झाड़ी कटाई, नाली सफाई, एन्टीलार्वा एवं दवा का छिड़काव तथा फॉगिंग आदि का कार्य किया जा रहा है।