Raebareli Local News : मिशन शक्ति के तहत बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित

सतीश कुमार

Raebareli Local News। नगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बालिकाओं की शिक्षा, आत्मनिर्भरता और समाज में उनकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “सशक्त बालिका ही सशक्त समाज की नींव होती है।”
इस अवसर पर उपनिरीक्षक निशू, उपनिरीक्षक दिव्या तिवारी, जेंडर स्पेशलिस्ट सुषमा कश्यप, तथा ताइक्वांडो प्रशिक्षक पिंकी और सावित्री ने बालिकाओं को आत्मरक्षा,जागरूकता और आत्मविश्वास के महत्व के बारे में जानकारी दी।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उर्मिला श्रीवास्तव ने बालिकाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सुमन देवी, पंकज सिंह, सुष्मिता सिंह, किरण देवी और प्रवीण यादव सहित विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं में आत्मरक्षा, आत्मविश्वास और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *