Raebareli Local News Today : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम 03, 12 व 18 नम्बर को

सतीश कुमार

Raebareli Local News Today : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिषाशी अधिकारी, नगर पालिका परिषद एवं समस्त नगर पंचायत से कहा है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु आवंतिट लक्ष्य के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु निदेशालय, समाज कल्याण लखनऊ के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह नवम्बर 2025 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन की तिथियां निर्धारित की गई है जिसके अनुसार 03, 12, 18 नवम्बर से शुभ लग्न की तिथियां प्रारम्भ है। 

सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराने हेतु आयोजन स्थल एवं आयोजन की तिथियां निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि व आयोजन स्थल के अनुसार 03 नवम्बर को विकास खण्ड व नगर पंचायत- हरचन्दपुर, सतांव, खीरों, लालगंज, सरेनी, बछरावां, शिवगढ़, महराजगंज के लाभार्थी जोड़ो के लिए सामूहिक विवाह आयोजन स्थल- गन्ना कांटा मैदान सतावं रायबरेली निर्धारित किया गया है।

इसी प्रकार 12 नवम्बर को विकास खण्ड व नगर पंचायत- सलोन, छतोह, डीह, नं0पं0 नसीराबाद एवं परशदेपुर के लाभार्थी जोड़ों हेतु सामूहिक विवाह आयोजन स्थल- मिनी स्टेडियम, सलोन रायबरेली निर्धारित किया गया है। 18 नवम्बर को विकास खण्ड व नगर पंचायत- राही, अमावां, डलमऊ, दीनशाहगौरा, ऊँचाहार, जगतपुर, रोहनिया और नगर पालिका परिषद रायबरेली के लाभार्थी जोड़ों हेतु सामूहिक विवाह आयोजन स्थल- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली निर्धारित किया गया है।

 जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सामूहिक विवाह योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के साथ ही वेबसाइट https://cmsvy.upsdc.gov.in पर पात्र लाभार्थी जोड़ों का ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुए आवंटित लक्ष्य के अनुरूप सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जोड़ों को सम्मिलित कराकर योजना से लाभान्वित करायें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *