Raebareli News ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक चर्चा की गई तथा यातायात व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित एवं सुगम बनाने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए गए।
बैठक का मुख्य एजेंडा राजमार्गों पर अवैध कटों को बंद कराने, पार्किंग व्यवस्था सुधारने, हाईवे-1 व नेशनल हाईवे-1 को मॉडल सेफ रोड के रूप में विकसित करने, ब्लैक स्पॉट्स के निवारण, अतिक्रमण हटाने तथा प्रवर्तन कार्रवाई को प्रभावी बनाने पर केंद्रित रहा।
हाईवे किनारे संचालित विद्यालयों के आसपास अवैध कटानों पर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देशित किया कि सभी स्कूलों में सुरक्षा गार्ड की तैनाती सुनिश्चित की जाए तथा विद्यालयों में संचालित पुराने वाहनों की फिटनेस समय-समय पर जांच की जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मानक विहीन व पुराने हो चुके वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की जाए तथा रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई हो।
डीएम ने निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। हिट एंड रन मामलों में परिवहन विभाग को कराधान अधिनियम/नियमावली के अंतर्गत प्रतिकार कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता महिपाल सिंह, डीआईओएस संजीव सिंह, एआरटीओ, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह, एसीएमओ डॉ. अरविंद, बीएसए राहुल सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।