Raebareli News: पहलगाम में आतंकी हमले से आक्रोश

Ritik Rajput
1 Min Read

रायबरेली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ बुधवार को लोगों में जमकर आक्रोश दिखा। सभी ने घटना पर नाराजगी जताई। भाजपाइयों, व्यापारियों ने पाकिस्तान का पुतला फूंककर गुस्से का इजहार किया। उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता की अगुवाई में संदीप जैन, महेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र अवस्थी आदि ने सुपर मार्केट में पाकिस्तान का पुतला फूंका।

सभी ने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान की कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। इस दौरान सभी ने घटना पर दो मिनट का मौन रखकर मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। डलमऊ प्रतिनिधि के मुताबिक मुराईबाग चौराहे पर भाजपा व अन्य धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंका और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।

उधर, भाजपा नेत्री अनीता श्रीवास्तव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को डिग्री कॉलेज चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका। भाजपा नेत्री ने मोदी से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की। कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाए। इस मौके पर रेखा, अजीत शुक्ला, राजेंद्र सिंह मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
पत्रकारिता में 5 सालों का अनुभव है। वर्तमान में AmanShantiNews.com में बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं, और स्पोर्ट्स की खबरें कवर करते हैं। कानपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। पत्रकारिता की शुरुआत 2020 में अमन शांति न्यूज से हुई थी। रिसर्च स्टोरी और Sports संबंधी खबरों में दिलचस्पी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *