Raebareli News : भूतपूर्व सैनिकों और एनसीसी कैडेट्स ने निकाली तिरंगा यात्रा

सतीश कुमार

Raebareli News। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा यात्रा भूतपूर्व सैनिकों और एनसीसी कैडेट्स ने जिला सैनिक कल्याण बोर्ड से निकाली गई। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय से निकाली गई तिरंगा यात्रा को कर्नल विक्रमादित्य सिंह पाल, कैप्टन नेवी अतुल्य दयाल (रिटायर्ड) ने हरी झंडी दिखाई।

जिला सैनिक कल्याण बोर्ड से शुरू हुई तिरंगा यात्रा सदर तहसील होते हुए राणा बेनी माधव स्मारक स्थल होते हुए डिग्री कॉलेज चौराहा, कचेहरी रोड होते हुए अंबेडकर चौक पहुँची और शहीद स्मारक स्थल पर आकर समाप्त हुई। भूतपूर्व सैनिकों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीदों को नमन किया। कर्नल विक्रमादित्य सिंह पाल ने भूतपूर्व सैनिकों, शिक्षकों, एनसीसी कैडेट्स के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रेम की भावना से प्रेरित होकर सभी लोगों ने प्रतिभाग किया है।

शहीद चौक आयोजित सभा में पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन प्रदेश महासचिव नरेंद्र सिंह फौजी ने कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन में देशभक्ति की भावना को मजबूत करना और तिरंगा यात्रा को जन-जन तक पहुंचाना था। इसका उद्देश्य सामुदायिक भावना को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय ध्वज में निहित मूल्यों को सुदृढ़ करना है। शिक्षक व पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन के जिला उपाध्यक्ष हरिबंश सिंह चौहान ने कहा कि तिरंगा यात्रा नागरिकों को अपने घरों कार्य स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करती है।

भूतपूर्व सैनिक समाज संगठन प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह यादव ने कहा कि तिरंगा के साथ भावनात्मक बंधन को मजबूत करती है। स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का सम्मान भी करती है। गौरव सेनानी संगठन प्रदेश अध्यक्ष राजपाल सिंह भदौरिया ने बताया देशभर में व्याप्त देश भक्ति की भावना के अनुरूप अपने लोगों में देशभक्ति की नई भावना भी प्रेरित करती है! भूतपूर्व सैनिकों और एनसीसी कैडेट्स की तरफ से निकाली गई यात्रा में झंडे महिला स्वयं समूह सरेनी की तरफ सैनिकों को झंडा उपलब्ध कराया गया।

इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक संजय सिंह, हरिप्रति सिंह, भूतपूर्व सैनिक आरबी सिंह, संजय सिंह, जे एन सिंह, शिवेंद्र सिंह, अनुराग मिश्रा, पुष्पेंद्र सिंह, बृजेंद्र सिंह, सर्वेश यादव, सुमित सिंह चौहान, रविंद्र सिंह यादव, अमित सिंह चौहान, दिलीप कुमार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, अमित मिश्रा, प्रदीप कुमार, शैलेंद्र कुमार त्रिवेदी, अभय प्रताप सिंह, रंजीत सिंह, रविन्द्र सिंह, दिलीप सिंह, शैलेन्द्र कुमार, राज पाल सिंह, जय सिंह, अजय सिंह, अभय सिंह, अश्वनी कुमार, सर्वेश सिंह, रामरूप सिंह, दुष्यंत तिवारी, श्रीधर बाजपेई, राम गजेंद्र सिंह, बृजेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, राम आशीष, हिम्मत सिंह, प्रदीप कुमार, सर्वेश कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, सुमित चौहान, अमित गोपाल, अमित मिश्रा, कौशलेंद्र, विपिन सिंह, महेंद्र सिंह राठौर, उमेश कुमार, डी के सिंह सहित दर्जनों भूतपूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *