रायबरेली। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से मंगलवार को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन हुआ। बछरावां के एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने मंच पर जलवा बिखेरा। सामूहिक लोकनृत्य में नितेश कुमार की टीम प्रथम रही। इस प्रतियोगिता में शामिल टीम को मंडलीय युवा उत्सव में प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका मिलेगा।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत बछरावां के अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह व प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी राम किशोर ने स्टॉलों पर पहुंचकर विज्ञान की प्रदर्शनी को देखकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।विज्ञान मेला प्रदर्शनी में छात्रा प्रज्ञा शर्मा को प्रथम, अमृता सोनी को द्वितीय और मान सिंह को तृतीय स्थान दिया गया।
इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता में अनुष्का को प्रथम स्थान मिला। निर्णायक की भूमिका में संतोष विश्वकर्मा, डॉ. नीलिमा श्रीवास्तव, डॉ. गिरजेश कुमार मल्ल रहे। कार्यक्रम प्रभारी व प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी रामकिशोर ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर युवा कल्याण अधिकारी अंजू यादव, अमिताभ कुमार, प्रधानाचार्य अरुण कुमार श्रीवास्तव, प्रभाकर दीक्षित आदि मौजूद रहे।