कार्यक्रम तीन चरणों मे होगा। प्रथम चरण 2 से 8 अगस्त तक चलाया जा रहा है, जिसमें स्कूल,कालेज, सार्वजनिक स्थानों आदि पर कार्यशालाएं और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसी क्रम में द्वितीय चरण 9 से 12 अगस्त तक चलेगा। जिसमे वृहद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिनमे तिरंगा मेला, तिरंगा महोत्सव ,तिरंगा प्रदर्शनी,तिरंगा रैली आदि का आयोजन किया जाएगा। तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त तक चलेगा,जिसमे सभी शासकीय भवनों,शैक्षणिक संस्थानों, होटलों, कार्यालयों आदि में ध्वजारोहण समारोह और तिरंगा व्यवस्था कराया जाना है।
इस मौके पर पीडी सतीश प्रसाद मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी सुधीर कुमार गिरी, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी सौम्यशील सिंह, श्रमायुक्त रोजगार, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी संतोष गौतम सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।