Raebareli News ! जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा ने बताया कि मिशन शक्ति फज 5 के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन गोपाल सरस्वती विद्या मन्दिर में किया गया। नाटक के माध्यम से लिंक भेदभाव, बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओं, महिला सुरक्षा, महिला सम्मान व महिला स्वालम्बन के बारे में स्थानीय भाषाओं में जागरूक किया गया।
कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न 2013 घरेलू हिंसा महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 पोक्सो एक्ट के विषय एवं टोल फ्री नंबर्स 181, 1090, 1098, 112 आदि के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में जेंडर स्पेशलिस्ट पूजा तिवारी सहित पुलिस विभाग से शिवानी वर्मा, सब स्पेक्टर ज्योति दुबे, रोली प्रजापति, मोहनी आदि उपस्थित रहे।