Raebareli News ! जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह ने बताया है कि “स्वच्छता ही सेवा-2025” अभियान, 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025 स्वच्छोत्सव की थीम पर कार्य कराया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत जनपद के समस्त 980 ग्राम पंचायतों में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया है कि 08 दिवस मे जनपद की ग्राम पंचायतों मे विभिन्न गतिविधियां कराई गयी है जिसके अनुसार 3210 स्वच्छता लक्षित इकाइयों (CTUs) मे से 1716 इकाइयों का रूपांतरण कर सफाई कार्य कराया गया। 1015 चिन्हित सार्वजनिक स्वच्छता संस्थानों / प्रतिष्ठानों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों के लक्ष्य के सापेक्ष 612 स्थानों की साफ-सफाई का कार्य कराया गया। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर-निवारक स्वास्थ्य जांच अंतर्गत 642 कर्मचारियों की एकल खिड़की शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया है कि पिछले वर्षों की तरह, जब करोड़ों लोगों ने लाखों स्थलों पर एक घंटे की स्वच्छता ही सेवा हेतु स्वेच्छा से भाग लिया था। इस वर्ष भी “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” के तहत राष्ट्रव्यापी श्रमदान 25 सितम्बर, 2025 को प्रस्तावित है जिसके लिये समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं०), समस्त ग्राम प्रधानों एवं समस्त सचिव ग्राम पंचायत को विकास खण्डों एवं ग्राम पंचायतों में वृहद स्तर पर जनभागीदारी के साथ श्रमदान आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये गये है।