Raebareli News : सीडीओ ने सईं नदी में दीपदान कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को दी श्रद्धांजलि

सतीश कुमार

Raebareli News ! स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने जिला भाजपा अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी के साथ शहीद स्मारक स्थल पर सई नदी में दीपदान कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। दीपों की अविरल श्रृंखला से पूरा घाट प्रकाशमय हो उठा, जिसने देशभक्ति और सांस्कृतिक आस्था का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी ने भारत माता मंदिर में दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह स्थल ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है यहां पर किसानों ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपना बलिदान किया।

इस अवसर पर सीडीओ ने कहा कि यह दीपदान केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि शहीदों के बलिदान को याद करने और उनके आदर्शों को अपनाने का एक संकल्प है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे जल संरक्षण, स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा में सक्रिय योगदान दें, ताकि हमारी नदियां और प्राकृतिक धरोहरें सुरक्षित रह सकें। कार्यक्रम में एडीएम एफआर अमृता सिंह,एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा,सिटी मजिस्ट्रेट रामअवतार, पीडी सतीश प्रसाद मिश्रा, एसडीएम न्यायिक सचिन यादव,तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार मो0 शमीम, चौहान गुट से जी0सी0 सिंह चौहान, मो0 उमर, राजेश सिंह, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवक तथा बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *