Raebareli News : दुर्गा प्रतिमा/मूर्ति विसर्जन पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से थाना कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत राजघाट विसर्जन स्थल का जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और एसपी डॉ यशवीर सिंह ने निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण एवं आमजन की सुविधाओं का गहन अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेडिंग, जल व्यवस्था तथा प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही, उन्होंने यातायात व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने और श्रद्धालुओं के आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न होने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने साफ-सफाई, पेयजल और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा ,नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार वर्मा ,सीओ सिटी अरुण कुमार नौहवार व सम्बंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।