Raebareli News ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के आदेशानुसार एवं आबकारी आयुक्त महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिले में व्यापक कार्यवाही की गई।
जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र–2 की टीम ने थाना भदोखर अंतर्गत ग्राम भेड़न का पुरवा, नक फुल्हा में अवैध कच्ची शराब बनाने वाले अड्डों व संदिग्ध घरों पर दबिश दी। इसी क्रम में क्षेत्र–5 की टीम ने तहसील डलमऊ के थाना गदागंज क्षेत्र के ग्राम पम्पापुर में दबिश देकर कार्यवाही की।
दबिश के दौरान कुल 54 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा लगभग 450 किलो महुआ से निर्मित लहन बरामद किया गया। लहन को मौके पर नष्ट करते हुए कुल 04 अभियोग आबकारी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत पंजीकृत किए गए। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के निर्माण व बिक्री को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे अराजक तत्वों के विरुद्ध अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।