Raebareli News hindi : मा0 प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों व कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक

सतीश कुमार

Raebareli News hindi : मा0 मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम,खादी एवं ग्रामोद्योग,रेशम उद्योग,हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग उ0प्र0/ जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सचान ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति एवं विकास कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक,जनप्रतिनिधि सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


बैठक में मंत्री ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से पात्र लाभार्थियों तक पहुँचे और किसी भी पात्र व्यक्ति को वंचित न रहने दिया जाए। उन्होंने बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, आवास, पोषण, कृषि एवं अन्य महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कार्यों की गुणवत्ता उच्चस्तरीय होनी चाहिए और परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए। बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया की कैंप लगाकर  जनता की समस्याओं को सुना जाए और उसका समय से निस्तारण कराया जाए। सिंचाई विभाग को निर्देश दिया कि नहरों की सिल्ट साफ सफाई कराते समय स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उनसे स्थलीय निरीक्षण कराया जाए। वन विभाग को निर्देश दिया की पौध रोपण के बाद उनका संरक्षण आवश्यक कराया जाए।

प्रभारी मंत्री ने स्वच्छता अभियान, पोषण माह, मिशन शक्ति, आयुष्मान भारत योजना तथा अन्य जनहित कार्यक्रमों के प्रभावी संचालन पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी प्रत्येक स्तर पर निगरानी रखें तथा फील्ड विजिट के माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति का आंकलन करें। उन्होंने जनता से जुड़ी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने तथा शिकायत निवारण तंत्र को और अधिक सक्रिय बनाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनता को सुगम व त्वरित सेवाएँ उपलब्ध कराना शासन और प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु निरंतर प्रभावी संवाद और तत्परता के साथ कार्य किया जाए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागीय कार्यों की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में मा0 सदर विधायक अदिति  सिंह, मा0 सलोन विधायक अशोक कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *