Raebareli News in Hindi : अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर गोष्ठी/रैली का आयोजन सम्पन्न

Ritik Rajput
3 Min Read

Raebareli News in Hindi :  जनपद में 12 से 17 जून 2025 तक अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस का आयोजन किया गया। इसके क्रम में आज औद्योगिक क्षेत्र मिल एरिया में रैली का आयोजन एवं कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मिलिन्द्र द्विवेदी, सदस्य बाल कल्याण समिति रायबरेली द्वारा की गयी।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी मान सिंह कुशवाहा द्वारा बाल श्रम निषेध दिवस की महत्ता को बताते हुये कहा कि बच्चो को बाल श्रम कराने के बजाय उन्हे विद्यालयों में भेजा जाये जिससे शिक्षित होकर वह अपना भविष्य बना सकें। सहायक श्रमायुक्त आर०एल० स्वर्णकार द्वारा बताया गया कि बाल श्रम एक समाजिक समस्या है जिसका उन्मूलन जागरूकता के माध्यम से ही किया जा सकता है, उन्होने अवगत कराया कि श्रम विभाग इस संबंध में जागरूकता लाने में प्रयास करता रहा है तथा बाल श्रम कराने बाले सेवा योजको के विरूध बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के अंतर्गत प्राभियोजन एवं अन्य विधिक कार्यवाही भी कर रहा है,

उन्होने सभी से आवहन किया कि जहा पर भी बाल श्रमिक कार्य करते पाए ऐसे सेवायोजको से यथा संभव बाल श्रम न कराने के लिए प्रेरित करें, समाजसेवी अजय बाजपेई एवं सुरेश कुमार रावत ने संयुक्त रूप में कहा कि बाल श्रम रोकने का सशक्त माध्यम जागरूकता ही है, इसके लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायें।

गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे मिलिन्द्र द्विवेदी ने कहा गया कि जनपद मे क्षेत्र भमण के दौरान बाल श्रम करते हुये बच्चे नही दिखायी देते है, अगर कही दिखे भी तो उनके अभिभावकों को बाल श्रम रोकने एवं बच्चो को शिक्षा दिलाने के लिए उन्हे सजग एवं जागरूक किया जा रहा है। उक्त अवशर पर बाल श्रम उन्मूलन हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें उपस्थित अधिकारियो, अगंतुको एवं आम जन मानस द्वारा बाल श्रम प्रथा के उन्मूलन हेतु प्रयास किये जाने का संकल्प लेते हुए हस्ताक्षर किये गये।

कार्यक्रम का संचालन एस०एस० पाण्डेय एवं धन्यवाद के०डी० पाण्डेय वरिष्ठ सहायक द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर साधना यादव, शैलेन्द्र यादव, रवि पुष्पक, महेन्द्र गौतम, मो० आसिफ खान, अमर बहादुर, विवेक मौर्य, राधेश्याम, बलजीत यादव, तहमीन बानो, अन्य लोग उपस्थित रहें।

Share This Article
Follow:
पत्रकारिता में 5 सालों का अनुभव है। वर्तमान में AmanShantiNews.com में बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं, और स्पोर्ट्स की खबरें कवर करते हैं। कानपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। पत्रकारिता की शुरुआत 2020 में अमन शांति न्यूज से हुई थी। रिसर्च स्टोरी और Sports संबंधी खबरों में दिलचस्पी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *