Raebareli News ! प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत किलौली, ब्लॉक संताव में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ की उपस्थिति में क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट (फसल कटाई प्रयोग) का आयोजन किया गया।
प्रयोग के दौरान खरीफ फसल (धान) पर 43.3 हेक्टेयर क्षेत्रफल में दो क्रॉप कटिंग प्रयोग कराए गए। इन प्रयोगों में प्राप्त उपज क्रमशः 22.500 किलोग्राम एवं 7.500 किलोग्राम रही। इस अवसर पर राजस्व विभाग के लेखपाल, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि, तथा क्षेत्र के किसान बंधु उपस्थित रहे। एडीएम प्रशासन ने कहा कि यह योजना किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा प्रदान करने हेतु एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे उन्हें आर्थिक स्थिरता प्राप्त होती है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रयोग की सभी प्रक्रियाएं पारदर्शिता एवं सटीकता के साथ संपन्न की जाएं ताकि किसानों को योजना का अधिकतम लाभ मिल सके। इस अवसर अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा भी मौजूद रहे।